शादी हमारे समाज का एक बेहद जरूरी और सामाजिक अंग है, इसके जरिये न सिर्फ दो लोग बल्कि दो परिवार एक होते हैं. शादी का बंधन हमारे समाज को एकजुट और सूत्र में बांधे रखने में एक अहम भूमिका निभाता है. लेकिन अगर शादी के दौरान दूल्हे या दुल्हन के साथ कोई बड़ा धोखा हो जाये तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उसपर क्या बीतती होगी.
पत्नी कोई महिला नहीं बल्कि एक किन्नर है :
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक खबर आई है जो बेहद चौंकाने वाली है. यहां एक व्यक्ति इस बात से सदमें में आ गया कि उसकी पत्नी कोई महिला नहीं बल्कि एक किन्नर है. शादी की पहली रात जब उसे इस बात की जानकारी हुयी तो वह सकते में आ गया. उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बन गयी और पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने का प्रयास भी किया मगर अभी तक कोई उपाय बनता नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़े: विडियो: अकेले में दुल्हन का डांस देख पति के छुटे पसीने, और फिर पति ने वहीँ…!
आपको बता दें कि यह मामला कानपुर के पड़ोसी जिले कन्नौज के ठठिया इलाके का है, 13 मई को युवक ने ठठिया के सुखी कुढ़ना गांव में रहने वाली युवती से शादी की थी, मगर सुहागरात के दौरान उसे पता चला कि उसकी पत्नी किन्नर है. इस बात से युवक हैरान हो गया और उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी. इन दोनों की शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी. शादी की पहली रात की अगली सुबह जब युवक ने पूरी बात अपनी भाभी से बताई तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हुयी और यह बात दुल्हन के परिजनों तक पहुंच गई.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features