‘मैट स्टोर (शिपिंग डोनर)’- इस नाम का एक फेसबुक पेज़ इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, ये पेज एक मैट स्टोर नाम के ऐसे व्यक्ति का है, जो सिर्फ 4 साल में ही 100 बच्चों के पिता बन चुका हैं। बात चौंकाने वाली है, लेकिन ऐसा इसलिए संभव सका क्योंकि मैट स्टोर पिछले 4 साल से अपना स्पर्म डोनेट कर रहें हैं और वो अपने किए इस कार्य के कोई पैसे भी नहीं लेते हैं।
ये भी पढ़े: देखें वीडियो: छेड़छाड़ की घटनाओं में हमेशा पुरूष नहीं होते दोषी, सच जान चौंक जाएंगे आप
ये भी पढ़े: Viedo: लाइव शो में होस्ट ने टीवी स्टार का खींच दिया टॉप और अंदर नहीं पहनी थी ब्रा
मैट पहले एक स्पर्म डोनेट बैंक में ही कार्य करते थे, लेकिन मैट के मुताबिक वहां पर लोगों से काफी चार्ज लिया जाता था। इसलिए अब वो इस काम को मुफ्त में ही कर रहें हैं। फिलहाल, करीब 20 महिलाएं उनके स्पर्म से प्रेग्नेंट हैं। वर्तमान में मैट 70 बच्चों के पिता बॉयोलोजिकल पिता हैं। मैट बताते हैं कि कुछ लोगों ने सर्विसेज लेने के बाद उनसे कांटेक्ट नहीं किया, इसलिए ये आंकड़ा 100 भी हो सकता है।