हाथों की खूबसूरती और सुंदरता बढ़ाने के लिए महिलाएं नाखूनों में मंहगे से महंगे ब्रांड की नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती है. लेकिन आज हम आपको बताएँगे एक ऐसी नेल पोलिश के बारे में जिसकी कीमत 5 बीएमडब्लू कार के बराबर है. आप ये जानकार हैरान हो जायेंगे कि इस नेल पॉलिश की कीमत हजारो या लाखों में नहीं बल्कि करोडो में है. जी हाँ ‘एजचर’ नाम के ब्रांड की नेल पॉलिश की कीमत 1 करोड़ 67 लाख यानी की $250,000 लाख डॉलर है.
World Heart Day: अगर खायेंगे ये मसाले, तो हर दिन रहेगा हेल्दी आपका दिल
इस नेलपॉलिश को लॉस एंजेल्स के एजेचर ब्रांड ने लांच किया है. इस ब्लैक कलर की नेल पॉलिश कि ज्यादा कीमत इसलिए है क्योकि इस नेलपॉलिश में 267 कैरट का हीरा है. इस महंगी नेल पॉलिश को पूरी दुनिया में सिर्फ और सिर्फ 25 महिलाओ ने ख़रीदा है वैसे खबरों के अनुसार इसकी बुकिंग 576 लोगो ने करवाई थी.
आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे कि एजचर के अलावा ‘गोल्ड रश कोचर’ भी महंगी नेल पॉलिशों में शामिल है. जिसकी कीमत करीबन $130,000 लाख रुपए डॉलर है. इसके अलावा भी एक आई डु नाम की नेल पॉलिश, सबसे महंगे नेल पॉलिश में तीसरे नम्बर पर आती है. इस नेल पॉलिश कि कीमत $55000 हजार डॉलर है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features