प्रियंका चोपड़ा जब से हॉलीवुड गई हैं, तब से उनके भारतीय फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। यूं तो वह 2021 में फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आई थीं, लेकिन बड़े पर्दे पर आए हुए उन्हें सालों बीत गए हैं। कहा जा रहा था कि प्रियंका फरहान अख्तर की आगामी फिल्म जी ले जरा से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी, लेकिन अब साउथ फिल्म से अपना सिक्का जमाने आ रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने दिग्गज भारतीय निर्देशकों में शुमार एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ हाथ मिलाया है जो बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। राजामौली की आगामी फिल्म एसएसएमबी29 (SSMB 29) में प्रियंका साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ लीड रोल निभाने जा रही हैं।
प्रियंका ने की राजामौली की जेब ढीली
प्रियंका चोपड़ा ने राजामौली और महेश बाबू के साथ फिल्म की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस बीच खबर आ रही है कि देसी गर्ल ने राजामौली की फिल्म के लिए इतनी मोटी फीस वसूली है कि बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भी पीछे छोड़ दिया है जिनके 15 करोड़ से 30 करोड़ रुपये के बीच फीस लेने की चर्चा है।
कमाई में दीपिका को भी छोड़ा पीछे?
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने SSMB29 के लिए करीब 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस लिहाज से अब दीपिका पादुकोण नहीं, बल्कि प्रियंका हाइएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेस (Highest Paid Indian Actress) हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, इसलिए दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
हैदराबाद में हो रही फिल्म की शूटिंग
एसएस राजामौली ने प्रियंका और महेश बाबू के साथ हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी कर दी है। वह SSMB29 के लिए हैदराबाद के एलुमिनियम फैक्ट्री में शूट कर रहे हैं। राजामौली ने फिल्म की एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए कास्ट एंड क्रू से एक NDA साइन कराया है, जिसके मुताबिक उन्हें कोई भी जानकारी लीक नहीं करनी है। कहा जा रहा है कि सेट पर फोन इस्तेमाल करने की भी अनुमति नहीं है।
हैदराबाद के अलावा SSMB29 की शूटिंग विदेशों में भी होगी। यह राजामौली की एंटीसिपेटेड फिल्म है, जिस पर वह 1000 करोड़ रुपये के करीब खर्च कर रहे हैं। खैर, पहली बार पर्दे पर प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू को एक साथ देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं।