OnePlus 12 स्मार्टफोन को अमेजन से सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ 16 जीबी तक की रैम के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है।
OnePlus 12 5G स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर डिस्काउंट के साथ बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। वनप्लस का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया गया था। फिलहाल इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ-साथ, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस जैसे धांसू ऑफर मिल रहे हैं। वनप्लस का ये स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर जैसे कई दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। यहां हम आपको वनप्लस के स्मार्टफोन पर मिल रही धमाकेदार डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus 12 ऑफर डिटेल्स
OnePlus 12 स्मार्टफोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 64,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। अमेजन पर इस स्मार्टफोन को शानदार डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर वनप्लस के इस स्मार्टफोन 3,249 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके बाद फोन की कीमत घटकर 61,750 रुपये हो जाती है। इसके साथ ही पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर वनप्लस के इस स्मार्टफोन को और भी सस्ता खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज डिस्काउंट आप जिस फोन को एक्सचेंज करेंगे उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।
OnePlus 12 की खूबियां
OnePlus 12 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.82-इंच का QHD+ LTPO ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स की है। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) वाला Sony LYT-808 सेंसर है। इसके साथ 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। इस फोन में 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। वनप्लस के इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus 12 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है। यह फोन 12GB और 16GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
वनप्लस के इस फोन में 5400 mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही फोन में 80W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग के साथ 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।