OnePlus 13s जल्द होगा भारत में लॉन्च

चीन के बाद अब वनप्लस जल्द ने अपना कॉम्पैक्ट फोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। X पर एक पोस्ट करते हुए कंपनी ने इसकी जानकारी दी है और बताया है कि जल्द ही OnePlus 13s लॉन्च होने वाला है। कहा जा रहा है कि फोन में सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही डिवाइस में बड़ी बैटरी भी मिलेगी।

वनप्लस ने सोमवार को अपने एक और कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने की पुष्टि कर दी है जिसे कंपनी वनप्लस 13T के बजाय भारत में वनप्लस 13s के नाम से पेश करने जा रही है। हालांकि अभी कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन टीजर पोस्ट से पता चलता है कि डिवाइस दो कलर ऑप्शन ब्लैक वेलवेट और पिंक सैटिन में लॉन्च होने वाला है। चलिए इस अपकमिंग फोन के कुछ खास फीचर्स जानते हैं…

सबसे पावरफुल चिपसेट
OnePlus 13s के खास फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप देखने को मिलने वाला है। फोन में 6.32-इंच का एक कॉम्पैक्ट स्क्रीन मिलेगा लेकिन इसमें आपको फ्लैगशिप लेवल की परफॉरमेंस मिलेगी। यह स्मार्टफोन कंपनी का सबसे कॉम्पैक्ट मॉडल है, जो कि Xiaomi 15 से थोड़ा छोटा है, जिसमें 6.36-इंच की स्क्रीन है।

डुअल-कैमरा सेटअप
इतना ही नहीं इस फोन में iPhone 16 की तरह अलर्ट स्लाइडर की जगह खास प्रोग्रामेबल एक्शन बटन मिल रहा है जो वनप्लस स्मार्टफोन में पहली बार है। फोन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है जिसमें 50 MP का प्राइमरी सेंसर और 50 MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

6,260 mAh की बड़ी बैटरी
डिवाइस में 6,260 mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है। वनप्लस ने अब तक किसी स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी नहीं दी है। साथ ही इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है। हालांकि, डिवाइस में वनप्लस 13 की तरह कोई वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलेगा। डिवाइस लेटेस्ट AI फीचर्स और Android 15-बेस्ड OxygenOS 15 के साथ आ सकता है और इसे वनप्लस 13 की तरह ही सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की संभावना है।

OnePlus 13s की कितनी हो सकती है कीमत?
वनप्लस 13s एक अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन होने की संभावना जताई जा रही है, जो वनप्लस 13R के बीच की प्राइस में आ सकता है जिसकी कीमत 42,999 रुपये है, और वनप्लस 13, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है। इसका मतलब है कि वनप्लस 13s के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 50,000 रुपये होने की उम्मीद है। अन्य वनप्लस डिवाइस की तरह यह फोन भी अमेजन पर एक्सक्लूसिव तौर से खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com