OnePlus 3 और 3T के लिए जारी हुआ एंड्रायड 8.0 ओरिओ अपडेट

OnePlus 3 और 3T के लिए जारी हुआ एंड्रायड 8.0 ओरिओ अपडेट

OnePlus 3 और 3T स्मार्टफोन्स को क्लोज्ड बीटा प्रोग्राम के तहत एंड्रायड 8.0 ओरिओ ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट जारी करने के बाद कंपनी ने सोमवार को इन दोनों मॉडल के लिए ‘एंड्रायड ओ’ का ओपन बीटा बिल्ड जारी किया है. इसके बाद जल्द ही ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट जारी किए जाएंगे.OnePlus 3 और 3T के लिए जारी हुआ एंड्रायड 8.0 ओरिओ अपडेटSamsung Galaxy S8 plus की कीमत पर हुई 6,000 रुपये की कटौती

एंड्रायड ओ अपडेट में सिस्टम में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जिसमें अपडेटेड सिक्योरिटी पैच, स्मार्ट टेक्स्ट चयन, क्विक सेटिंग डिजायन के अलावा अन्य प्रमुख अपडेट शामिल हैं.

वनप्लस ने बताया, ‘हम इस बात को उजागर कहना चाहते हैं कि यह वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी के यूजर्स के लिए हाल में जारी ओटीए के अलावा दूसरा अपडेट है. इस अपडेट के माध्यम से हम वनप्लस 3 और 3टी में वनप्लस 5 के कई फीचर्स दे रहे हैं और हम प्रासंगिक सॉफ्टवेयर सुधार की पेशकश जारी रखेंगे.’ 

क्लोज्ड बीटा प्रोग्राम के विपरीत कंपनी के ओपन बीटा चैनल के माध्यम से जारी अपडेट में जो अपग्रेड किए जाते हैं, वे यूजर्स को उपलब्ध होते हैं और उनके अनुभव और प्रतिक्रिया के आधार पर सुधार किए जाते हैं.

वनप्लस 3T में स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट, 6GB रैम, 64/128GB इंटरनल स्टोरेज और 3,400mAh की बैटरी है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com