मोबाइल निर्माता कंपनी ने वन प्लस ने स्मार्टफोन OnePlus 6 को हाल ही में लॉन्च किया गया है. और जिसके बाद से यह फोन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल यह फोन अपनी खामियों की वजह से सुर्खियां बतौर रहा है. इसमें सबसे पहले फेस अनलॉक फीचर के फेल होने की खबर आई थी.
बाजार में आने के बाद इस स्मार्टफोन में सुरक्षा से जुड़ी कई खामियों का पता लगाया गया है. फेस अनलॉक फीचर के फेल होने के बाद अब वनप्लस 6 में सुरक्षा से जुड़े एक और दोष का पता चला है. बता दें की इस सुरक्षा खामी को एंड्राइड पॉलिसी द्वारा वैरीफाई किया गया है.
जेसन डोनेनफेल्ड सिक्योरिटी रिसर्च कम्पनी ऐज सिक्योरिटी और XDA डिवैल्पर्स फोर्म मैम्बर ने कहा कि OnePlus 6 में सुरक्षा से जुड़ी खामी पाई गई है. इस स्मार्टफोन में मॉडिफाइड बूट इमेज के जरिए लॉक्ड बूटलोडर को बाईपास किया जा सकता है और यह सुरक्षा से जुड़ा दोष है. इस मोबाइल पर जेसन डोनेफेल्ड ने बताया है कि USB डिबगिंग को ऑन करने के बाद ही लॉक्ड बूटलोडर में छेड़छाड़ संभव है, लेकिन USB डिबगिंग को बिना ऑन किए वनप्लस 6 में गड़बड़ी करना सम्भव है जो कि काफी हैरान करने वाली बात है.