लंदन में एक इवेंट के दौरान चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लांच कर दिया। इसकी कीमत भी कंपनी के पिछले स्मार्टफोन वनप्लस 5टी से काफी ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वनप्लस 6 की कीमत 529 डॉलर(करीब 35 हजार रुपए) से शुरु होती है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ यह 579 डॉलर(करीब 39,200 रुपए) में उपलब्ध है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 629 डॉलर (करीब 42,600 रुपए) में घोषित की गई है। हालांकि कंपनी गुरुवार को भारत में इस फोन की कीमत की घोषणा करेगी, लेकिन माना जा रहा है कि 64 जीबी स्टोरेज वाले वनप्लस 6 की कीमत 36,999 रुपए और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपए हो सकती है। जबकि भारतीय बाजार में वनप्लस5टी के 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए और 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37,999 रुपए है। डिस्प्ले : वनप्लस 6 का डिस्प्ले वनप्लस 5टी से बड़ा है, इसमें आईफोन 10 की स्टाइल से मिलता है। वनप्लस 6 और वनप्लस 5टी में सबसे बड़ा डिफरेंस डिजाइन का है, जिसमें नया फोन पूरी तरह गोरिल्ला ग्लास 5 से बना है। वहीं वनप्लस 5टी मेटल से बना है, इसमें गोरिल्ला ग्लास केवल स्क्रीन पर ही है। वनप्लस 6 मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और स्कीन व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा, जबकि वनप्लस 5टी मिरर ब्लैक रंग में उपलब्ध है। दोनों स्मार्टफोन में ये है अलग स्क्रीन साइज : वनप्लस6 - 6.28 इंच, वनप्लस 5 टी - 6.01 इंच प्रोसेसर : वनप्लस6 - 2.8 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर, वनप्लस 5टी - 2.4 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर ऑपरेटिंग सिस्टम : वनप्लस6 - 8.1ऑरियो, वनप्लस 5टी - एंड्राइड 7.1 ऑफर्स : वनप्लस 6 पर एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजिक्शन करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह प्लान शुरू के एक सप्ताह तक लागू होगा। वहीं नो कॉस्ट ईएमआई का यूजर्स को 3 महीनों तक का ऑफर मिलेगा। वनप्लस 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इंश्योरेंस ऑफर के साथ कई और ऑफर्स दे रही है। इनमें, 250 रुपए का वीडियो गिफ्ट कार्ड और अमेजन पर ईबुक्स पर 500 रुपए तक का डिस्काउंट शामिल हैं। आइडिया दे रहा ये ऑफर्स : फोन की रिटेल उपलब्धता से पहले आइडिया सेल्युलर ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया है। ऑफर के तहत आइडिया पोस्टपेड कस्टमर्स को 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक हर महीने 20 बिलिंग साइकल्स तक 100 रुपए के डिस्काउंट के रूप में मिलेगा। इसी के साथ कंपनी हर महीने 20 महीनों के लिए निरवाना 499 प्लान पर 10GB अतिरिक्त डाटा भी ऑफर कर रही है। वनप्लस 6 को केवल 10GB अतिरिक्त डाटा ही नहीं बल्कि टैरिफ प्लान कम होकर 399 रुपए प्रति महीना 20 महीनों तक मिलेगा। टैरिफ बेनिफिट्स के अलावा आइडिया सेल्युलर 4 महीनों के लिए डिवाइस की सुरक्षा भी ऑफर कर रही है।

OnePlus 6 लांच, जानिए OnePlus 5टी से कितना है अलग

लंदन में एक इवेंट के दौरान चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लांच कर दिया। इसकी कीमत भी कंपनी के पिछले स्मार्टफोन वनप्लस 5टी से काफी ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वनप्लस 6 की कीमत 529 डॉलर(करीब 35 हजार रुपए) से शुरु होती है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ यह 579 डॉलर(करीब 39,200 रुपए) में उपलब्ध है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 629 डॉलर (करीब 42,600 रुपए) में घोषित की गई है।लंदन में एक इवेंट के दौरान चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लांच कर दिया। इसकी कीमत भी कंपनी के पिछले स्मार्टफोन वनप्लस 5टी से काफी ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वनप्लस 6 की कीमत 529 डॉलर(करीब 35 हजार रुपए) से शुरु होती है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ यह 579 डॉलर(करीब 39,200 रुपए) में उपलब्ध है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 629 डॉलर (करीब 42,600 रुपए) में घोषित की गई है।  हालांकि कंपनी गुरुवार को भारत में इस फोन की कीमत की घोषणा करेगी, लेकिन माना जा रहा है कि 64 जीबी स्टोरेज वाले वनप्लस 6 की कीमत 36,999 रुपए और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपए हो सकती है। जबकि भारतीय बाजार में वनप्लस5टी के 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए और 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37,999 रुपए है।  डिस्प्ले : वनप्लस 6 का डिस्प्ले वनप्लस 5टी से बड़ा है, इसमें आईफोन 10 की स्टाइल से मिलता है। वनप्लस 6 और वनप्लस 5टी में सबसे बड़ा डिफरेंस डिजाइन का है, जिसमें नया फोन पूरी तरह गोरिल्ला ग्लास 5 से बना है। वहीं वनप्लस 5टी मेटल से बना है, इसमें गोरिल्ला ग्लास केवल स्क्रीन पर ही है। वनप्लस 6 मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और स्कीन व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा, जबकि वनप्लस 5टी मिरर ब्लैक रंग में उपलब्ध है।  दोनों स्मार्टफोन में ये है अलग  स्क्रीन साइज : वनप्लस6 - 6.28 इंच, वनप्लस 5 टी - 6.01 इंच  प्रोसेसर : वनप्लस6 - 2.8 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर, वनप्लस 5टी - 2.4 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर  ऑपरेटिंग सिस्टम : वनप्लस6 - 8.1ऑरियो, वनप्लस 5टी - एंड्राइड 7.1  ऑफर्स : वनप्लस 6 पर एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजिक्शन करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह प्लान शुरू के एक सप्ताह तक लागू होगा। वहीं नो कॉस्ट ईएमआई का यूजर्स को 3 महीनों तक का ऑफर मिलेगा। वनप्लस 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इंश्योरेंस ऑफर के साथ कई और ऑफर्स दे रही है। इनमें, 250 रुपए का वीडियो गिफ्ट कार्ड और अमेजन पर ईबुक्स पर 500 रुपए तक का डिस्काउंट शामिल हैं।  आइडिया दे रहा ये ऑफर्स : फोन की रिटेल उपलब्धता से पहले आइडिया सेल्युलर ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया है। ऑफर के तहत आइडिया पोस्टपेड कस्टमर्स को 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक हर महीने 20 बिलिंग साइकल्स तक 100 रुपए के डिस्काउंट के रूप में मिलेगा। इसी के साथ कंपनी हर महीने 20 महीनों के लिए निरवाना 499 प्लान पर 10GB अतिरिक्त डाटा भी ऑफर कर रही है। वनप्लस 6 को केवल 10GB अतिरिक्त डाटा ही नहीं बल्कि टैरिफ प्लान कम होकर 399 रुपए प्रति महीना 20 महीनों तक मिलेगा। टैरिफ बेनिफिट्स के अलावा आइडिया सेल्युलर 4 महीनों के लिए डिवाइस की सुरक्षा भी ऑफर कर रही है।

हालांकि कंपनी गुरुवार को भारत में इस फोन की कीमत की घोषणा करेगी, लेकिन माना जा रहा है कि 64 जीबी स्टोरेज वाले वनप्लस 6 की कीमत 36,999 रुपए और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपए हो सकती है। जबकि भारतीय बाजार में वनप्लस5टी के 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए और 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37,999 रुपए है।

डिस्प्ले : वनप्लस 6 का डिस्प्ले वनप्लस 5टी से बड़ा है, इसमें आईफोन 10 की स्टाइल से मिलता है। वनप्लस 6 और वनप्लस 5टी में सबसे बड़ा डिफरेंस डिजाइन का है, जिसमें नया फोन पूरी तरह गोरिल्ला ग्लास 5 से बना है। वहीं वनप्लस 5टी मेटल से बना है, इसमें गोरिल्ला ग्लास केवल स्क्रीन पर ही है। वनप्लस 6 मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और स्कीन व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा, जबकि वनप्लस 5टी मिरर ब्लैक रंग में उपलब्ध है।

दोनों स्मार्टफोन में ये है अलग

स्क्रीन साइज : वनप्लस6 – 6.28 इंच, वनप्लस 5 टी – 6.01 इंच

प्रोसेसर : वनप्लस6 – 2.8 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर, वनप्लस 5टी – 2.4 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर

ऑपरेटिंग सिस्टम : वनप्लस6 – 8.1ऑरियो, वनप्लस 5टी – एंड्राइड 7.1

ऑफर्स : वनप्लस 6 पर एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजिक्शन करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह प्लान शुरू के एक सप्ताह तक लागू होगा। वहीं नो कॉस्ट ईएमआई का यूजर्स को 3 महीनों तक का ऑफर मिलेगा। वनप्लस 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इंश्योरेंस ऑफर के साथ कई और ऑफर्स दे रही है। इनमें, 250 रुपए का वीडियो गिफ्ट कार्ड और अमेजन पर ईबुक्स पर 500 रुपए तक का डिस्काउंट शामिल हैं।

आइडिया दे रहा ये ऑफर्स : फोन की रिटेल उपलब्धता से पहले आइडिया सेल्युलर ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया है। ऑफर के तहत आइडिया पोस्टपेड कस्टमर्स को 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक हर महीने 20 बिलिंग साइकल्स तक 100 रुपए के डिस्काउंट के रूप में मिलेगा। इसी के साथ कंपनी हर महीने 20 महीनों के लिए निरवाना 499 प्लान पर 10GB अतिरिक्त डाटा भी ऑफर कर रही है। वनप्लस 6 को केवल 10GB अतिरिक्त डाटा ही नहीं बल्कि टैरिफ प्लान कम होकर 399 रुपए प्रति महीना 20 महीनों तक मिलेगा। टैरिफ बेनिफिट्स के अलावा आइडिया सेल्युलर 4 महीनों के लिए डिवाइस की सुरक्षा भी ऑफर कर रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com