OnePlus Nord के ब्लू मार्बल वेरिएंट 6 अगस्त को भारत में सेल के लिए कराया जाएगा उपलब्ध

OnePlus Nord को​ पिछले दिनों भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का अर्फोडेबल स्मार्टफोन है और इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की सेल 4 अगस्त को शुरू होगी। लेकिन इस सेल में 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल का केवल ओनेक्स ग्रे कलर वेरिएंट ही उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि इसके ब्लू मार्बल कलर वेरिएंट के लिए आपको 6 अगस्त का इंतजार करना होगा। यह कलर वेरिएंट Amazon India पर 6 अगस्त से शुरू होने वाली प्राइम डे सेल 2020 के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा।

Amazon India पर यह स्मार्टफोन सेल डेट और प्राइस के साथ लिस्ट हो गया है। जहां जानकारी दी गई है कि 4 अगस्त को 8GB + 128GB और 12GB + 256GB दोनों मॉडल सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इस सेल में 8GB + 128GB को ओनेक्स ग्रे और मार्बल ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 12GB + 256GB केवल ओनेक्स ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। जबकि इस मॉडल का मार्बल ब्लू कलर वेरिएंट 6 अगस्त को सेल के लिए आएगा। यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही Amazon India पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus Nord की कीमत

OnePlus Nord के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है, जबकि 12GB + 256GB मॉडल को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वैसे बता दें कि कंपनी सितम्बर इस स्मार्टफोन का एक और वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इसमें 6GB + 64GB स्टोरेज उपलब्ध होगी और लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। इसे 24,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com