आनलाइन आर्डर का चलन बढ़ा
कपड़े मंगाना हो या फिर खाना। या फिर किसी भी तरह की कोर्ई सामग्री। अब लोग घर से बाहर जाने का झंझट नहीं रखना चाहते। वे तुरंत अपने मोबाइल से काल करते हैं और सामान उनके घर पहुंच जाता है। इसके लिए वे एक कीमत भी अदा करते हैं। लेकिन पिछले दिनों कई तरह के टैक्स बढ़ने और पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद यह थोड़ा और महंगा हो गया है। यह दस से 60 फीसद अतिरिक्त हो सकता है।
आाखिर क्यों हो रहा है महंगा
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक जो संस्था ने सर्वे किया है वह एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। यह जेफरीज ने दिल्ली सहित देश के 8 शहरों में 80 रेस्तरां में यह सर्वे किया है। इससे पता चला है कि कमीशन और प्रमोशन के कारण यह दाम बढ़ रहा है। इसके अलावा ऐप और रेस्तरां के मेन्यू के दाम में भी काफी अंतर सामने आया है। जो डिश रेस्तरां में 60 रुपए में मिलेगी वही ऐप में आपको 80 से 120 रुपए में मिल सकती है। कमीशन, ऐप पर विज्ञापन और डिलीवरी चार्जेस के अलावा, जीएसटी और पेट्रोल के दाम बढ़ने की वजह से भी भारत में काफी खाना महंगा हो गया है।