नई दिल्ली, ओप्पो (Oppo) का नया बजट स्मार्टफोन ओप्पो ए11एस (Oppo A11s) चीन में लॉन्च हो गया है। इस फोन में तीन कैमरे और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वालकॉम का मिड रेंज प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। आइए जानते हैं ओप्पो ए11एस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Oppo A11s की स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ए11एस स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्लॉट है। ये फोन एंड्रॉइड 10 बेस्ड कलर ओएस 7.2 पर काम करता है। इस डिवाइस में 6.5 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद है।
फ्रंट कैमरा और बैटरी
ओप्पो ए11एस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो ओप्पो ए11एस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।
Oppo A11s की कीमत
ओप्पो ए11एस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 11,800 रुपये) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 14,100 रुपये) रखी गई है। ये फोन ड्रीम व्हाइट और मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फिलहाल, ये जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टफोन को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।