Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A58 5G किया लांच, जानिये फोन के सभी फीचर्स और कीमत
November 9, 2022
चीनी कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A58 5G लांच कर दिया है। यह कंपनी की A सीरीज से एक और नया स्मार्टफोन लांच हुआ है। इस फोन में 8 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इस फोन को Tranquil Sea Blue, Star Black और Breeze Purple जैसे 3 रंगों के साथ लांच किया है।
Oppo A58 5G के फीचर्स
प्रोसेसर- कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगाया है।
डिस्प्ले- इस फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 1612 x 720 पिक्सल पर रेजलूशन मिलेगा। कंपनी ने इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है. इस फोन में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
रैम और मेमोरी- इस फोन में 8 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा- यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। कंपनी ने इस फोन में 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया है। तो वहीं इस फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी- ओप्पो ने अपने इस नए फोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई है। कंपनी ने इसके लिए 33 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी फोन में रखा है।
ओएस- यह फोन Android 12 पर आधरित ColorOS 12.1 पर चलेगा।
नेटवर्क- यह एक 5G फोन है जो 4G नेटवर्क पर काम करेगा।
मोटाई और वजन- यह फोन 7.9 mm पतला है और इसका कुल वजन 188 ग्राम है।
अन्य फीचर्स- इसके अलावा कंपनी ने फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
Oppo A58 5G की कीमत
Oppo A58 5G स्मार्टफोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। लेकिन इस फोन के भारत में भी जल्द लांच होने की उम्मीद है। फोन की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 19,178 रुपये है।