Oppo ने A-सीरीज का नया डिवाइस Oppo A93s 5G को 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ किया लॉन्च, जानिए क्या है इसकी कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने A-सीरीज का नया डिवाइस ओप्पो ए93एस 5G (Oppo A93s 5G) घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन और एक स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo A93s 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलेगा।

Oppo A93s 5G की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने Oppo A93s 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैम्पलिंग 180Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Oppo A93s 5G का कैमरा

Oppo A93s 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का पोट्रेट लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।

Oppo A93s 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी

Oppo A93s 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ग्लोनेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

Oppo A93s 5G के अन्य फीचर्स

Oppo A93s 5G स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फेस लॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं, इस फोन का साइज 162.9×74.7×8.4mm और वजन 188 ग्राम है।

Oppo A93s 5G की कीमत

Oppo A93s 5G स्मार्टफोन की कीमत 1999 चीनी युआन यानी करीब 22,900 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन समर लाइट सी, समर नाइट स्टार रिवर और व्हाइट पीच सोडा कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी की ओर से अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि Oppo A93s 5G को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com