OPPO A55 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, OPPO A55 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन OPPO A54 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस डिवाइस में एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसके लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा नए ओप्पो ए55 स्मार्टफोन में Helio G35 प्रोसेसर, 50MP का कैमरा, 16MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

OPPO A55 की स्पेसिफिकेशन

OPPO A55 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और ब्राइटनेस 550 निट्स है। इस नए डिवाइस में Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

OPPO A55 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। इस फोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 50MP का प्राइमरी सेंसर और अन्य दो 2MP के डेप्थ-मैक्रो लेंस हैं। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

OPPO A55 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।

OPPO A55 की कीमत

OPPO A55 स्मार्टफोन स्टेरी ब्लैक और रेनबो ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज बेस वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये रखी गई है, जबकि इसका टॉप मॉडल यानी 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,490 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com