Oppo F9 Pro को भारत में 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। साथ ही कंपनी की आधिकारिक वियतनामी वेबसाइट पर Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन और कीमत को भी लिस्ट कर दिया गया है। इससे पहले Huawei Mate 20 Lite के फीचर्स लीक हुए थे। इसे भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। जानें इन दोनों फोन्स की डिटेल्स:
Oppo F9 Pro की डिटेल्स:
खबरों के मुताबिक, इस फोन के लिए 15 से 24 अगस्त तक Oppo F9 Pro के लिए प्री-बुक कर सकते हैं। इस फोन को प्री-ऑर्डर करने पर यूजर्स को 10000 एमएएच का पावर बैंक भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह फोन 15 अगस्त को Oppo F9 नाम से वियतनाम में लॉन्च होगा और इसे भारत में Oppo F9 Pro के नाम से पेश किया जाएगा। इस फोन की कीमत 7,990,000 वियतनामी डॉलर यानी करीब 23,500 रुपये होने की उम्मीद है।
फीचर्स: यह स्मार्टफोन VOOC फ्लैश चार्ज के साथ आएगा। इसकी मदद 5 मिनट की चार्जिंग में फोन 2 घंटे का टॉक टाइम देगा। ड्यूल सिम सपोर्ट यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करेगा। साथ ही इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया होगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होने की उम्मीद है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। ग्राफिक्स के लिए इसमें एआरएम माली जी2 एमपी3 जीपीयू दिया जाएगा। रैम और स्टोरेज के आधार पर यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा।
कैमरा: इस सेगमेंट की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया होगा। इसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। प्राइमरी सेंसर का अपर्चर एफ/1.85 होगा। साथ ही इसमें एफ/1.0 अपर्चर से लैस 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। इसके अलावा फोन में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच होगा।