Oppo Find X5, Find X5 Pro और Find X Lite लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, ओप्पो की तरफ से तीन नए स्मार्टफोन Oppo Find X5, Oppo Find X5 Pro और Oppo Find X Lite को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द तीनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Oppo Find X5 और Find X5 Pro स्मार्टफोन 14 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दोनों स्मार्टफोन फिलहाल प्री-आर्डर के लिए यूरोप में मौजूद हैं। Oppo Find X5 ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। जबकि Find X5 Pro स्मार्टफोन सिरैमिक व्हाइट और ग्लेज ब्लैक में आएगा। वही दूसरी तरफ Find X5 Lite स्मार्टफोन Starlight Black और Startrails Blue कलर ऑप्शन में आएगा। नया 50W AirVOOC वायरलेस चार्जर की कीमत EUR 79 (करीब 6,700 रुपये) है।

कीमत

Oppo Find X5 (8GB RAM + 256GB) – EUR 999 (करीब 84,500 रुपये )

Oppo Find X5 Pro (12GB + 256GB) – EUR 1,299 (करीब 1,09,900 रुपये)

Oppo Find X5 के स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो फाइंड एक्स 5 में 6.55-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 120Hz है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 8GB LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC है। फोन एंड्रॉइड 12 पर ColorOS 12.1 पर काम करता है। Find X5 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैराम 50-मेगापिक्सल है। साथ ही 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर और 13-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए Oppo Find X5 में फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। ओप्पो ने Find X5 को 4,800mAh की डुअल-सेल बैटरी के साथ पैक किया है जो 80W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 30W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन का माप 160.3×72.6×8.7 मिमी और वजन 196 ग्राम है।

Oppo Find X5 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Oppo Find X Pro में 6.7 इंच 10-बिट QHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉल्यूशन 1,440×3216 पिक्सल है। फोन में 120Hz रिफ्रेस्ड रेट स्क्रीन दी जाएगी। फोन HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। Find X5 Pro में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC सपोर्ट दिया गया है। फोन ColorOS 12.1 के साथ आता है जो एंड्रॉइड 12 बेस्ड है। Oppo Find X Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 सेकेंडरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल Sony IMX709 कैमरा दिया गया है।

Oppo Find X5 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

Oppo Find X5 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। Find X5 लाइट में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 11 बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है। साथ ही 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com