OPPO K13 Turbo Series 5G रिव्यू

गेम शुरू हो चुका है, प्लेयर्स में एक्साइटमेंट पूरा है और भरपूर एक्शन भी। लेकिन ये क्या…ये थ्रिल और एक्साइटमेंट अचानक निराशा में क्यों बदल गया! क्या मैं हार रहा हूं या फिर मेरे फोन की खराब परफॉर्मेंस इसके लिए जिम्मेदार है। मैं अकेला नहीं, बल्कि इस तरह का गेमिंग एक्सपीरियंस ज्यादातर गेमर्स अनुभव करते हैं। हार-जीत तो एक अलग अनुभव है, लेकिन अगर फोन की परफॉर्मेंस अनमैच्ड और अनइंटरप्टेड नहीं होगी, तो हाई ग्राफिक वाले गेम खेलने का क्या फायदा।

स्मार्टफोन गेमर्स ज्यादा कुछ नहीं चाहते। वो अपने फोन में मुख्य रूप से तीन चीजों की डिमांड करते हैं‌- पावरफुल परफॉर्मेंस, थर्मल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी और पावरफुल बैटरी। इसके साथ यह भी जरूरी है कि फोन बेस्ट प्राइस में उपलब्ध हो। OPPO K13 Turbo Series 5G इन सभी खूबियों के साथ आता है। कूलिंग फैन टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर के साथ यह OP गेमिंग का किंग है। यह केवल कहने की बात नहीं है, इसे टेस्ट करने के लिए मैंने इस सीरज के दोनों फोन OPPO K13 Turbo Pro 5G और OPPO K13 Turbo 5G इस्तेमाल किया। मेरा एक्सपीरियंस शानदार रहा।

भारत की पहली कूलिंग फैन टेक्नोलॉजी – गेमिंग के दौरान हीटिंग अब पुरानी बात!
फोन के रियर में दिया गया अनोखा एग्जॉस्ट फैन सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है, क्योंकि ऐसी टेक्नोलॉजी भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स ने नहीं देखी। हाथ में फोन लेने के बाद इसके पंखे को बार-बार देखने का मन करता है, जिसे ऑन करने पर इंजन वाला साउंड इफेक्ट मिलता है। बता दें कि OPPO K13 Turbo Series 5G में स्टॉर्म इंजन मिलता है जो अब तक की सबसे पावरफुल कूलिंग फैन टेक्नोलॉजी है। इसे बेहतर तरीके से हीट को मैनेज करने के लिए तैयार किया गया है। इसका फायदा BGMI गेमिंग के दौरान हमें मिला। लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी फोन गर्म नहीं हुआ और स्मूथ परफॉर्मेंस देता रहा। यह फोन को 2°C से 4°C* तक ठंडा कर सकता है, जो मेरे लिए हैरान करने वाला था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com