Oppo Realme 2 भारत में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इसे दो वेरियंट में पेश किया है। Oppo Realme 2 की भारत में कीमत 8,990 रुपये से शुरू होती है। Oppo Realme 2 स्मार्टफोन Oppo Realme 1 का सक्सेसर है। ऐसे में जानता हैं कि Oppo Realme 2 में Oppo Realme 1 के मुकाबले क्या है खास और नया।
डिस्प्ले और डिजाइन
Oppo Realme 1 में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 78.9 फीसदी है। वहीं, इसका डायमेंशन 156.5 x 75.2 x 7.8 मिलिमीटर है। फोन का वजन 155 ग्राम है।
Oppo Realme 2 में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1520 पिक्सल है और अस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.2 फीसदी है। इसकी स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। वहीं, इसका डायमेंशन 156.2 x 75.6 x 8.2 मिलिमीटर है। फोन का वजन 168 ग्राम है।
Oppo Realme 2 की स्क्रीन साइज और अस्पेक्ट रेशियो दोनों ही Oppo Realme 1 से बेहतर है। हालांकि स्क्रीन रेजोल्यूशन और वजन के हिसाब से Oppo Realme 1 आपको पसंद आ सकता है। Oppo Realme 2 में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है, जो Oppo Realme 1 में नहीं दी गई है। इस सेगमेंट में Oppo Realme 2 विजेता है।
परफॉर्मेस
Oppo Realme 1 का प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 पर काम करता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोन 3GB/4GB/6GB रैम और 32GB/64GB/128GB स्टोरेज के तीन वेरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo Realme 2 का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 पर काम करता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोन को 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज के दो वेरियंट में पेश किया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo Realme 2 का प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल है। हालांकि Oppo Realme 1 में 6GB रैम का भी विकल्प मिलता है।