Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP का कैमरा, जानें कीमत

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपना लेटेस्ट हैंडसेट Oppo Reno 5 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसमें MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को रेनो 5 प्रो 5G में दमदार बैटरी के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था।

Oppo Reno 5 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 8GBGB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही इसमें यूजर्स को 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,350mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

मिलेगा OLED डिस्प्ले

Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.55 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनो पोट्रेट लेंस है। साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 5 Pro 5G की कीमत 

Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन की भारत में कीमत 35,990 रुपये है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को Astral Blue और Starry Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस डिवाइस की बिक्री 22 जनवरी से शुरू होगी।

Oppo Reno5 Pro+ 5G

ओप्पो ने पिछले साल Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 45,000 रुपये) है। Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।

ओप्पो ने अपने नए Reno5 Pro+ 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का सोनी IMX766 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP मोनो पोट्रेट लेंस मौजूद है। साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com