नई दिल्ली, ओप्पो ने प्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो रेनो प्रो 5जी की पहली सेल आज यानी 8 फरवरी 2022 से शुरू हो रही है। फोन को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो रेनो प्रो 5जी के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 39,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट सेल में फोन पर 4000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। हालांकि फोन की खरीददारी से पहले जान लें कि फोन से जुड़ी 5 बातें
डिस्काउंट ऑफर
Oppo Reno 7 Pro 5G की खरीद पर बैंकिंग डिस्काउंट पर 4 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। इसमें HDFC बैंक कार्ड पर 2 हजार रुपये तक की इंस्टैंट छूट मिल रही है। फोन को 6 माह की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदने का मौका होगा। फोन को एक्सचेंज ऑफर में 4 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 1399 रुपये वाला ओप्पो नेकबैंड दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो रेनो 7 प्रो 5G एंड्रॉइड 11-आधारित ColorOS 12 पर चलता है। इसमें 6.5-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेस्ड रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलेगा। फोन गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन के साथ आएगा। फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 1200-Max SoC चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। साथ ही 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का Sony IMX709 कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। Oppo Reno 7 5G की तरह ही, Reno 7 Pro 5G में 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की डुअल-सेल बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 158.2×73.2×7.5mm और वजन 180 ग्राम है।