दमदार स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी oppo ने पिछले दिनों लॉन्च किए अपने बेहतरीन स्मार्टफ़ोन oppo ए83 की कीमत में भारी मात्रा में कटौती की हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, a83 के 3 जीबी रैम वाले वैरियंट की कीमत में oppo ने 2000 रु की कमी की हैं. अब इसे आप 10,990 रु में खरीद सकते हैं. oppo ने इसे 12,990 रुपये की कीमत के साथ बाजार में पेश किया था.
गौरतलब है कि oppo ने इस फ़ोन को अप्रैल माह में लॉन्च किया था. तब इसकी कीमत 12,990 रुपये थी. जो कि अब केवल 10,990 रुपये रह गई हैं. बता दे कि अगर आप इसे खरीदना चाहते है, तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स का सहारा ले सकते है. आप इसे ऑफ़लाइन खरीदें या ऑनलाइन इसकी कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
oppo ए83 के फीचर्स भी काफी दमदार हैं. इसका रियर कैमरा 13 MP का जबकि सेल्फी कैमरा 8 MP का है. इसकी एचडी प्लस डिसप्ले 5.7 इंच की है. इसकी बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें आपको 3,180 एमएएच की बैटरी देखने को मेलगी. इसका एक ख़ास फीचर यह भी है कि यह केवल 0.18 सेकेंड में अनलॉक होने की क्षमता को स्वयं के भीतर समेटे हुए है.