PAK के पूर्व कप्तान ने टीम को सफल होने के लिए कहा- अपनाएं टीम इंडिया का ये बेहतरीन फॉर्मूला'

PAK के पूर्व कप्तान ने टीम को सफल होने के लिए कहा- अपनाएं टीम इंडिया का ये बेहतरीन फॉर्मूला’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) को सलाह दी है कि वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नक्शेकदम पर चलते हुए अंडर-19 टीम के साथ राहुल द्रविड़ के जैसे पूर्व खिलाड़ी को कोच पद पर नियुक्त करे।PAK के पूर्व कप्तान ने टीम को सफल होने के लिए कहा- अपनाएं टीम इंडिया का ये बेहतरीन फॉर्मूला'

अभी-अभी: इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विराट कोहली की टीम को देंगे कोचिंग

राजा ने कहा, ‘मेरे ख्याल से पीसीबी को भी पूर्व टेस्ट खिलाड़ी को नियुक्त करना चाहिए, जो काफी सम्मानित हो। उसे राष्ट्रीय जूनियर टीम के साथ जुड़ना चाहिए, बिलकुल वैसे ही, जैसे टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ को अंडर-19 व इंडिया ‘ए’ के साथ कोच पद के लिए नियुक्त किया है।’

राजा ने जोर देकर कहा कि युवा स्तर पर प्रतिभा की तलाश करके उसे भविष्य के लिए तैयार करना टीम की उपलब्धियों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों की पहचान से ज्यादा महत्वपूर्ण टीम का जीतना है। जो प्रतिभाशाली है, उसे आप शिक्षित कीजिये और फिर भविष्य के लिए तैयार कीजिये। टीम इंडिया को राहुल द्रविड़ की मौजूदगी से काफी फायदा मिल रहा है, जो युवाओं के आदर्श रहे हैं।’

राजा ने ध्यान दिया कि जब किसी युवा को द्रविड़ जैसा अध्यापक और मेंटर मिल जाए, तो वह बहुत कुछ सीख सकता है और फिर बेहतर व्यक्ति तथा खिलाड़ी बन सकता है। बकौल राजा, ‘पाकिस्तान को भी अंडर-16 और अंडर-19 लेवल में व्यक्तिगत प्रदर्शनों पर ध्यान देना चाहिए, जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करे।’
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com