PAK टीम का ऐसा उड़ा मजाक, अब समझ में आया होगा 'अंडर-19' का मतलब

PAK टीम का ऐसा उड़ा मजाक, अब समझ में आया होगा ‘अंडर-19’ का मतलब

पाकिस्तान की टीम को भारत के हाथों अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार का सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. मंगलवार को क्राइस्टचर्च में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 69 रनों पर ढेर कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.PAK टीम का ऐसा उड़ा मजाक, अब समझ में आया होगा 'अंडर-19' का मतलब

पाकिस्तान की हार के बाद एक दिलचस्प फैक्ट सामने आया कि उसका कोई भी खिलाड़ी 18 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया. सभी 19 के नीचे ही आउट हुए. ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रिया आई कि अब उन्हें समझ में आया होगा ‘अंडर-19’ का क्या मतलब होता है. दरअसल, पाकिस्तान की तीन खिलाड़ी ही दोहरे अंक में जा पाए. रोहेल नाजिर 18, साद खान 15 और मो. मूसा 11 से आगे नहीं बढ़ पाए.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com