PAK ने अपने राजदूत की सुषमा स्वराज से मुलाकात, कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर की चर्चा

PAK ने अपने राजदूत की सुषमा स्वराज से मुलाकात, कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर की चर्चा

पाकिस्तान ने शनिवार को पुष्टि की कि उसके उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की, लेकिन मीडिया की इन खबरों को ‘कयासबाजी’बताया कि दोनों ने कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर चर्चा की.PAK ने अपने राजदूत की सुषमा स्वराज से मुलाकात, कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर की चर्चाअभी-अभी: मिस्र में ISIS लड़ाकों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 55 पुलिसकर्मी

दरअसल, मीडिया की खबरों में दावा किया गया था कि सुषमा स्वराज ने सोहैल महमूद से कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए कुलभूषण जाधव के खिलाफ सभी मामलों को खत्म किया जाए और उन्हें वापस भेजा जाए, जिसके बाद विदेश कार्यालय ने बयान जारी किया.

पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल में 46 वर्षीय जाधव को जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त होने के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद मई में भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने उनकी फांसी पर रोक लगा दी थी.

शनिवार को पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने पुष्टि की कि सोहैल महमूद ने 17 अक्तूबर को सुषमास्वराज से मुलाकात की थी, लेकिन कहा कि मुलाकात नियमित बैठक का हिस्सा थी. हाल ही में सोहैल महमूद भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त बने हैं. 

नफीस जकारिया ने कहा, ‘वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों की रूपरेखा पर चर्चा हुई, लेकिन किसी विशिष्ट मामले पर चर्चा नहीं हुई. इसलिए भारतीय मीडिया में आ रही खबरें कयासबाजी हैं.’ उन्होंने कहा कि यह बैठक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com