पाकिस्तान का आतंकी प्रेम लगातार दुनिया के सामने आता रहा है. पहले पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने आतंकी हाफिज़ सईद की तारीफों के पुल बांधे थे, और इस बार पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर बाजवा ने भी ऐसा ही किया है.
Facebook ने अपने यूजरों के लिए बनाया नया फीचर, महिलाओं को मिलेगा फायदा!
कमर बाजवा ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि हाफिज़ ने हर पाकिस्तानी नागरिक की तरह कश्मीर समस्या सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि वह भी हर पाकिस्तानी की तरह हाफिज सईद भी कश्मीर का मुद्दा उठा सकता है.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा था कि वह इस्लामाबाद की सुरक्षा के लिए जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा से गठबंधन को तैयार हैं. बता दें कि इससे पहले भी मुशर्रफ इनके हक में अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं.
एक न्यूज़ चैनल में इंटरव्यू के दौरान मुशर्रफ ने कहा कि ये दोनों दल राष्ट्रभक्त लोग हैं, उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपनी जान की बाजी लगाई है. अगर ये राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो कोई उनका विरोध क्यों करेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक इन दो पार्टियों ने उनसे बात नहीं की है, अगर ये बात करते हैं तो वह गठबंधन के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह लश्कर और जमात-उद-दावा के सबसे बड़े समर्थक हैं. उन्हें पता है कि वह भी उन्हें चाहते हैं.
हाल ही में पड़ी थी US से फटकार
हाल ही में पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से इस मुद्दे पर कड़ी फटकार लगी थी. अपनी नई सुरक्षा नीति का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपनी और उसके सहयोगियों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा. इसके लिए शुरुआत से ही कदम उठाए जाने थे, लेकिन अब हम इस पर सख्त कदम उठाएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर पाकिस्तान चाहता है कि हमारी दोस्ती कायम रही, तो उसे आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने ही होंगे. ट्रंप बोले कि हम लोग आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्तान को हर साल बड़ी मात्रा में पैसे देते हैं, उन्हें इस मुद्दे पर हमारी मदद करनी ही होगी.