भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अभ्यास शुरू कर दिया है और इसके चलते समुद्री अधिकारियों ने वाणिज्यिक जहाजों के लिए नेविगेशनल अलर्ट जारी किया है।
इस चेतावनी में कहा गया है कि व्यापारी जहाजों को अरब सागर के कुछ खास इलाकों से दूर रहना होगा, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
नौसेना प्रमुख और पीएम मोदी की हुई मुलाकात
इस कदम को हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उससे जुड़े भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के संदर्भ में देखा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में उन्होंने समुद्री सुरक्षा की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। हालांकि इस बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।
नौसेना का अलर्ट, जहाजों को दूर रहने की सलाह
भारतीय नौसेना के अधीन काम करने वाला नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस (National Hydrographic Office) ने यह नेविगेशनल अलर्ट जारी की है।
इसमें साफ कहा गया है कि वाणिज्यिक जहाजों को अरब सागर के कुछ खास क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए। यह एहतियात इसलिए जरूरी है क्योंकि उस क्षेत्र में नौसेना की गतिविधियां तेज हैं और किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचना जरूरी है।
‘आतंकियों को सजा तय’
भारत ने साफ कर दिया है कि वह इस हमले को अंजाम देने वालों को कानून के कटघरे में लाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहले ही कह चुके हैं कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई भारत की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है। ऐसे में समुद्र के रास्ते किसी भी खतरे को रोकने के लिए नौसेना पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features