नई दिल्ली : भारत के बाद अब पाकिस्तान में भी बड़े नोटों को बैन करने की मुहिम तेज होती जा रही है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सांसद उस्मान सेफुल्लाह खान ने गुरुवार को संसद में सरकार से 1000, 5000 के नोटों को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बड़ते भष्टाचार को रोकने के लिए हमें इस तरह के कदम उठाने होंगे।
उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में बड़ते भष्टाचार को रोकने के लिए 500, 1000 के नोटों को बंद कर दिया गया है।
खान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 1000, 500 के नोटों को वापस लेने की घोषणा की।
पाकिस्तान की संसद में उन्होंने वित्त मंत्री और केन्द्रीय बैंक से अपील की कि वो जल्द 1000, 5000 के नोटों को वापस लें।