नई दिल्ली: उरी हमले और उसके बाद INDIA की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से INDIA और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव चरम स्तर पर है।
ऐसे में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। इस बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि वे पाकिस्तान में योग कैंप लगाना चाहते हैं।
दरअसल, इसके जरिये बाबा रामदेव पाकिस्तान की जनता के दिल में मानवता पैदा करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि लोग पैसा कमाकर सिर्फ बिरयानी खाने तक ही नहीं सोचें। रामदेव ने कहा कि उन्हें मौका मिला तो वो पाकिस्तान जाकर योग जरूर सिखाएंगे।
रामदेव ने कहा कि कलाकार आतंकवादी नहीं होते हैं, लेकिन क्या उनमें जरा सी मानवता भी नहीं है? उन्हें भारत में आकर फिल्म में काम करके पैसा कमाने और फिर बिरयानी खाने से मतलब है। उन लोगों ने उरी अटैक और दूसरी आतंकवादी घटनाओं की निंदा क्यों नहीं की?