पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘हमने अपने हिस्से का काम किया है.’ देश आतंकवाद से लड़ाई में पर्याप्त कदम नहीं उठाए जाने के लिए आलोचना का सामना कर रहा है.घर वाले कर चुके थे अंतिम संस्कार का पूरा इंतजाम, और तभी उठ खड़ा हुआ महिला का शव
बाजवा ने जनरल मुख्यालय में रक्षा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान ने अनगिनत बलिदान दिए है लेकिन हमे बताया जा रहा है कि हमने पर्याप्त कदम नहीं उठाए.’
उन्होंने कहा, ‘हमने अपने हिस्से का काम किया है. हमें और कुछ करने के लिए कहने के बजाय दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ और काम करना चाहिए.’ उन्होंने सफल सैन्य अभियान चलाकर आतंकवाद के खिलाफ मिली पाकिस्तान की सफलता को भी रेखांकित किया.