स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Panasonic ने हाल में अपने Panasonic P77 स्मार्टफोन के नए वेरियंट को लांच कर दिया गया है. यह पहले लांच किये गए स्मार्टफोन का अपग्रेड वेरिएंट है, जिसमे 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. Panasonic P77 स्मार्टफोन के नए वेरियंट को 5,299 रूपये की कीमत में लांच किया गया है. जिसे बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया गया है. जो आपको ग्रे व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा. बता दे कि इससे पहले पेनासोनिक द्वारा Panasonic P77 स्मार्टफोन को लांच किया जा चूका है जिसके बाद Panasonic P77 स्मार्टफोन का नया वेरियंट लांच किया गया है.फेस्टिव सीजन पर Paytm का सबसे बड़ा धमाका, जल्दी कीजिये….
Panasonic P77 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 5 इंच HD डिस्प्ले दिए जाने के साथ 1 Ghz क्वॉड-कोर प्रोसेसर, एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम, 1GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए Panasonic P77 स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2,000 mah की बैटरी दिए जाने के साथ डुअल सिम सपोर्ट व बेसिक फीचर्स दिए गए है.