नई दिल्ली: पासपोर्ट अब आपके पते के वैध प्रमाण के रूप में काम नहीं करेगा। विदेश मंत्रालय के एक फैसले के मुताबिक पासपोर्ट दस्तावेज के आखिरी पन्ने पर भी पता प्रकाशित नहीं होगा। पासपोर्ट का वो आखिरी पन्ना खाली रहेगा और ईसीआर यानि इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्ड पासपोर्ट संतरी रंग का दे दिया जाएगा।
इससे पहले पासपोर्ट वैध प्रमाण के रूप में काम आता था क्योंकि विदेश मंत्रालय ने यात्रा दस्तावेज के आखिरी पन्ने पर पासपोर्ट धारक का पता प्रकाशित करने का नियम रखा हुआ था।
कानूनी तौर पर इससे पहले पिता, मां, पत्नी या पति का नाम लिखा होता था। यही आखिरी पन्ना अब खाली दिया जाएगा। याद रहे इसमें आपका पहले का पासपोर्ट अवैध नहीं होगा अपनी वैलिडिटी तक वो पूरा काम करेगा।
ऐसे में इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्डद्ध वाले पासपोर्ट को बाकियों से अलग रखने के लिए इन्हें संतरी रंग के कवर के साथ दिया जाएगा।
तो आपका पासपोर्ट मुख्य रूप से दो रंगों में रंगा दिखाई देगा इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्डद्ध कैटेगरी का पासपोर्ट संतरी रंग का होगा और बाकी नीले रंग का ही रहेगा।