देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव शायद परिचय के मोहताज नहीं हैं। योग के अलावा अपने उत्पादों को लेकर भी देश से विदेश तक बाबा रामदेव को लोग जानते हैं। उनकी कम्पनी पतंजलि के प्रोटेक्ट लोगों में काफी लोकप्रिय हैं। अब योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि अब टेलिकॉम सेक्टर में भी उतर गई है। एक इवेंट में बाबा रामदेव ने स्वदेशी समृधि सिम कार्ड लॉन्च किया। इसके लिए पतंजलि ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल से करार किया है।

बीएसएनएल – पतंजलि के इस करार के बाद शुरुआती समय तक पतंजलि कर्मचारी और पदाधिकारी ही सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन पूरी तरह से लॉन्च होने के बाद आम लोगों को इस सिम कार्ड के इस्तेमाल पर पतंजलि प्रोडक्ट पर 10 पर्सेंट की छूट भी दी जाएगी। पतंजलि के इस सिम पर यूजर महज 144 के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे सकेंगे।
इसके अलावा उन्हें 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की भी सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं यूजर्स को हेल्थ, एक्सीडेंटल और लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा। स्वदेशी समृधि सिम के लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि सरकारी कंपनी बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क कम्पनी है और पतंजलि इसके साथ मिलकर देश की जनता के लिए कल्याण का काम करेगी।
सिम कार्ड के लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे देश में बीएसएनएल के 5 लाख काउंटर हैं। लोग जल्द ही यहां से पतंजलि सिम को खरीद सकेंगे।
बाबा रामदेव ने सिम के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि लुभावने डाटा और कॉल पैकेज के अलावा लोगों को मेडिकल और लाइफ इंशयोरेंस कवर भी मिलेगा। मेडिकल कवर 2.5 लाख और लाइफ इंशयोरेंस 5 लाख रुपये का होगा। हालांकि इंशयोरेंस का पैसा तभी मिलेगा जब व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में होती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features