फेस्टिव सीजन सेल शुरू होने वाली है. फ्लिपकार्ट, अमेजन के साथ इस बार मैदान में पेटीएम मॉल भी है. अपनी पहली फेस्टिव सेल शुरू कर रहा पेटीएम मॉल कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. पेटीएम मॉल की सेल 20 सितंबर से 23 तक चलेगी. इस दौरान कंपनी 501 करोड़ रुपए तो कैशबैक देने में ही खर्च करने वाली है. कंपनी 100 फीसदी तक कैशबैक ऑफर्स अपनी इस सेल में लेकर आई है.बड़ी खबर: वित्त मंत्री अरुण जेटली आज करेंगे गूगल के इस नए ऐप ‘तेज’ को लॉन्च…
लेकर आएगी ‘मेरा कैशबैक ऑफर’
पेटीएम ईकॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली पेटीएम मॉल ‘मेरा कैशबैक सेल’ लेकर आई है. सेल के दौरान ग्राहकों को ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देगी. कंपनी के प्लैटफॉर्म पर गिफ्ट आइटम्स, एप्लाइंसेज़, कपड़ों सहित मोबाइल व फैशन पर भी कई स्पेशल ऑफर्स दिए जाएंगे.
100 फीसदी तक मिलेगा कैशबैक
पेटीएम मॉल की तरफ से जारी रिलीज के मुताबिक कंपनी हर रोज 25 फोन खरीददारों को 100 फीसदी कैशबैक देगी. इसके अलावा कंपनी हर दिन 200 ग्राहकों को 100 ग्राम पेटीएम गोल्ड जीतने का मौका भी देगी.
80 फीसदी से ज्यादा सेलर्स कर रहे हैं तैयारी
कंपनी का दावा है कि वह इस फेस्टिव सीजन में कम से कम समय में उत्पादों की सफल होम डिलीवरी करेगी. कंपनी के मुताबिक 80 फीसदी से ज्यादा रिटेलर इस चार दिवसीय सेल की जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं. पेटीएम मॉल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमित सिन्हा ने कहा, “पेटीएम मॉल के पहले फेस्टिव सीजन में हमने सबसे बड़ा कैशबैक ऑफर लाया है. इसके तहत कई बड़े ब्रांड्स और व्यापारियों के साथ पार्टनरशिप की गई है. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को एप्लाइंसेज़, मोबाइल, फैशन उत्पादों में अनोखी कीमतें मिलेंगी.
इन पर मिलेगा कैशबैक
– स्मार्टफोन्स पर 15,000 रुपये तक का कैशबैक
– लैपटॉप पर 20 हजार रुपये तक कैशबैक
– एलईडी टीवी व फ्रिज जैसे घरेलू सामान पर 20 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा.
– कपड़ों पर 70 फीसदी तक कैशबैक दिया जा रहा है.
– जूतों पर 60 फीसदी और लग्जरी घड़ियों पर 20 हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा.
फ्लिपकार्ट-अमेजन से है पेटीएम मॉल का मुकाबला
जिस दौरान पेटीएम मॉल की सेल शुरू हो रही, इसी के आसपास फ्लिपकार्ट भी अपने फेस्टिव सेल शुरू कर रही है. इसके बाद अमेजन भी कई बड़े ऑफर्स लाने की तैयारी कर रही है. ऑनलाइन रिटेलिंग के इन तीनों दिग्गजों के बीच ग्राहकों को लुभाने में कड़ी टक्कर होने वाली है.