ऑनलाइन डिजिटल पैंट एप्प ने हालही में एक नया फीचर को जोड़ा है. जिसके चलते यूजर पोस्टकार्ड नामक इस फीचर को आईओएस और एंड्राइड यूज़र्स के लिए पेश किया है. जानकारी के मुताबिक इसकी मदद से आप अपने पहचान वाले शख्स को पैसे भेज सकेंगे. वो भी कस्टमाइज़ विकल्प के साथ निजी मैसेज भेजना भी संभव होगा. अगर आप पेटीएम एप्लीकेशन के इस फीचर का लाभ उठाना चाहते है. तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है.
ये भी पढ़े: जानिए, अक्षय कुमार ने किया ऐसा कौन सा कारनामा, जिससे वे बने ‘मोदी’ व ‘योगी’ फेवरेट हीरो
साइन अप इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए अकाउंट को क्रिएट करे. पेटीएम एप्प के होम स्क्रीन पर पोस्ट कार्ड का ऑप्शन देख पाएंगे. कंपनी ने बताया है कि ” एप्प अपने परिवार और दोस्तों को पेटीएम पोस्टकार्ड के जरिये गिफ्ट बधाई और अशीर्वाद भेज सकते है. गिफ्ट के लिए अब चिंता क्यों करे, बस पेटीएम ओपन करे और पोस्ट कॉर्ड का मजा ले. पोस्टकार्ड खोलते ही भेजी गयी राशि अपने आप पेटीएम बैलन्स में जुड़ जाएगी.