Paytm ने फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले किया Paytm Mall ऐप लॉन्च, मिलेंगे 6.5 करोड़ से ज्यादा प्रॉडक्ट्स

Paytm ने फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले किया Paytm Mall ऐप लॉन्च, मिलेंगे 6.5 करोड़ से ज्यादा प्रॉडक्ट्स

पेटीएम ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए पेटीएम मॉल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। हालांकि इसका मतबल यह नहीं है कि पेटीएम मॉल को पेटीएम वॉलेट ऐप से हटा लिया गया है। पेटीएम ऐप में भी पहले की तरह मॉल का ऑप्शन मिलेगा, इसके अलावा अलग से भी पेटीएम मॉल ऐप आप डाउनलोड कर सकते हैं।Paytm ने फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले किया Paytm Mall ऐप लॉन्च, मिलेंगे 6.5 करोड़ से ज्यादा प्रॉडक्ट्सअभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया नया टैबलेट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

1,000,000 से ज्यादा डाउनलोड्स

प्ले-स्टोर पर इस ऐप को 1,000,000 – 5,000,000 डाउनलोड किया गया है। पेटीएम मॉल में 1,000 से ज्यादा ब्रांड स्टोर और 15,000 से ज्यादा ऑथराइज्ड रिटेलर्स हैं। मॉल के जरिए 6.5 करोड़ प्रोडक्ट्स खरीदे जा सकते हैं। ऐप में बाकि शॉपिंग्स ऐप की तरह फीचर्स दिए गए हैं।

पेटीएम मॉल में  Apple, Samsung, LG, Oppo, Sony, HP, Lenovo, JBL, Philips और कपड़ों के लिए Puma, Allen Solly, Lee, Pepe, Levi’s, Vero Moda, Van Heusen, Woodland, Catwalk, Sketchers, Red Tape, Crocs जैसे ब्रांड हैं। पेटीएम मॉल ऐप पर इन ब्रांड स्टोर्स से उत्पाद खरीदने पर उसकी डिलिवरी उनके निकटतम ब्रांड अधिकृत स्थानीय रिटेलर द्वारा की जाएगी।

भारत की इस कम्पनी ने लांच किया बेहद खाश फीचर्स के साथ, बेहद सस्ता स्मार्टफोन

पेटीएम मॉल को करे Paytm का दावा है कि देशभर के 19,000 पिन कोड तक प्रोडक्ट्स की डिलीवरी सुनिश्चित है। साथ ही इन जगहों पर वारंटीं, इंस्टॉलेशन और सर्विस भी दी जाएंगी। कंपनी का दावा कस्टमर को क्वालिटी और ऑरिजिनल प्रोडक्ट्स देने का है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com