हैदराबाद। रियो ओलिंपिक की फाइनलिस्ट भारतीय स्टार पीवी सिंधु को विश्व की दूसरे नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन से प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दूसरे सत्र में रविवार को उद्घाटन मैच में 8-11, 14-12, 2-11 से हार का सामना करना पड़ा।
इस तरह सिंधु की इस नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिंधु रियो ओलंपिक के फाइनल में भी मारिन से हारीं थीं लेकिन उन्होंने मारिन को दिसंबर में वर्ल्ड सुपर सीरीज के ग्रुप मैच में हराया था।
ये हैं साल 2016 की दस सबसे बड़ी वनडे पारियां
मारिन और सिंधु के मुकाबले पर सभी की निगाहें थीं। भारतीय खिलाड़ी ने मैच में काफी गलतियां कीं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
किताब में खुलासाः बेटी नहीं बेटा चाहतीं थीं गीता की मां
पहला गेम 8-11 से हारने के बाद सिंधु ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए 14-12 से जीत हासिल की लेकिन तीसरे गेम में लगातार गलतियां सिंधु को भारी पड़ गईं और वह यह गेम 11-2 से हार गई।
सिंधु को इस तरह लीग में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने पहले संस्करण में अपने सभी छह मैच जीते थे।