मुम्बई: कंप्टीशन कमीशन ऑफ इंडिया सीसीआई यानी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बुधवार को आईपीएल मीडिया अधिकार के संदर्भ में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई पर 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

सीसीआई ने 44 पन्ने के अपने आदेश में कहा है कि यह जुर्माना पिछले तीन वित्त वर्षों में बीसीसीआई के संबंधित टर्न ओवर का लगभग 4.48 प्रतिशत है। बोर्ड की तीन वित्त वर्षों 2013-14, 2014-15 और 2015-16 में औसत कमाई 1164.7 करोड़ रुपये रही है।
इस मामले में सीसीआई ने कह कि आयोग के आकलन में साफ तौर पर पता चला है कि बीसीसीआई ने प्रसारण अधिकारों की बोली लगाने वालों के व्यावसायिक हित के अलावा बीसीसीआई के आर्थिक हितों को बचाने के लिए जानबूझकर मीडिया अधिकार करार में से एक नियम हटाया। बता दें कि इससे पहले भी आयोग ने साल 2013 में बीसीसीआई पर इतने ही यानी 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
(सभार-अमर उजाला)
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features