हिंदू धर्म में कई तरह के शास्त्र हैं। हर तरह के शास्त्र की अपनी खासियत है। इसी तरह ज्योतिषशास्त्र है। इसमें कुछ लोगों की रुचि होती है जबकि कुछ लोग इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते। हालांकि यह आस्था और विश्वास की बात है जिस पर हर इंसान की सहमति हो यह मुमकिन नहीं हो सकता। लेकिन इसी ज्योतिषशास्त्र में व्यक्ति के व्यक्तित्व और उसके गुण की बात पर लोगों को काफी यकीन होता है जब वह सामने आना शुरू होता है। अंकशास्त्र की तरह ही जन्मदिन की तारीख, स्थान, नाम और माह से भी लोगों का व्यक्तित्व बताया जाता है। आइए जानते हैं।
मार्च माह में पैदा होने वाले लोग
व्यक्ति का जन्म जिस दिन हुआ है उसके बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं। लोगों के जीवन की काफी बातें इस आधार पर बताई जा सकती है। व्यक्ति कितना तेज और जीवन में कितना सफल है यह भी बताने की कोशिश की जाती है। ऐसे में ही मार्च के माह में होने वाले जन्मदिन पर भी ज्योतिषशास्त्र काफी कुछ बता सकते है। इस दिन जो लोग पैदा होते हैं उनमें कुछ प्रकार की खासियत होती है।
मार्च में पैदा होने वालों की खासियत
मार्च माह में पैदा होने वाले लोग काफी तेज बुद्धि के माने जाते हैं। यह लोग हर तरह के कार्यों में तेज होते हैं और खासकर दिमागी कामों में। अगर इन्हें धोखा देने की सोच रहे हैं तो भूल जाएं क्योंकि ये काफी कदम आगे होते हैं। अगर इनका भरोसा टूट जाए तो आप दोबारा उसे नहीं पा सकते हैं या काफी मेहनत करनी पड़ती है। ये लोग दिल जीतने में काफी आगे हैं और अपनी बातों से लोगों को अपना बनाते हैं। मार्च में जन्में लोग रिश्ता भी निभाने के लिए जाने जाते हैं। ये प्यार करने में काफी माहि होते हैं अपने पार्टनर की हर चीजों का ख्याल रखते हैं। ये धोखा नहीं देते। ये लोग खुश दिखते हैं और सकारात्मक सोचते हैं और दूसरों को भी खुश रहने के लिए प्रेरित करते हैं। यह दोस्ती को निभाने में भी लोगों से काफी आगे होते हैं।
GB Singh