पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्‍तर पर, यहाँ सबसे सस्‍ता तेल

नई दिल्‍ली, Petrol और Diesel के रेट रिकॉर्ड स्‍तर पर हैं। इंदौर में तो डीजल भी 100 रुपए लीटर के स्‍तर को पार कर गया है। वहीं पेट्रोल 110 रुपए के पार चला गया है। यही हाल Rajasthan और Maharashtra का भी है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है, जबकि पेट्रोल 30 पैसे महंगा कर दिया है। दिल्ली में अब Petrol के रेट 103.24 रुपये हो गया है जबकि डीजल 91.77 रुपये प्रति लीटर है।

इंदौर में 100 रुपए लीटर के पार पहुंचा Diesel

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में बुधवार को डीजल का भाव 38 पैसे बढ़कर 100.49 रुपये प्रति लीटर के अबतक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं पेट्रोल 31 पैसे की वृद्धि के साथ 111.49 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिका था। आज वहां ये रेट और चढ़ गए। पेट्रोलियम कारोबार से जुड़े स्थानीय प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर में पेट्रोल और डीजल के दामों में अब केवल 11 रुपये का फर्क रह गया है।

Venezuela में सबसे सस्‍ता तेल

हालांकि दुनिया के दूसरे शहरों में Petrol को लेकर हाहाकार नहीं मचा है। इनमें कुछ देश ऐसे हैं, जहां कम पैसे में तेल मिल रहा है। इन देशों में Kuwait, Algeria, Angola, Iran और Venezuela शामिल है। Venezuela में तेल के सस्‍ता होने का कारण वहां की राजनीतिक अस्थिरता है। इसलिए Petrol और Diesel के रेट इतने कम हैं।

इन देशों में सबसे सस्‍ता पेट्रोल (दाम 4 अक्‍टूबर 2021)

Algeria 25 रुपए (0.336 डॉलर)

Angola 19.98 रुपए (0.267 डॉलर)

Syria 17 रुपए (0.231 डॉलर)

Iran 4.5 रुपए (0.060 डॉलर)

Venezuela 2.9 रुपए (0.040 डॉलर)

वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इनमें Monaco, Central African Republic, Norway, The Netherlands और Hong Kong शामिल है।

इन देशों में सबसे महंगा पेट्रोल (दाम 4 अक्‍टूबर 2021)

Israel 152.709 रुपए (2.048 डॉलर)

Central African Republic 158.537 रुपए (2.126 डॉलर)

Norway 160.671 रुपए (2.155 डॉलर)

The Netherlands 161.348 रुपए (2.164 डॉलर)

Hong Kong 191.408 रुपए (2.567 डॉलर)

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com