image source-twitter/ image by-ANI

बेकाबू कीमत : जुलाई में आज पांचवी बार बढ़े पेट्रोल के दाम, जानें अपने शहर के रेट

image source-twitter/ image by-ANI

-लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

 -भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा

 

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बृहस्पतिवार) को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। जुलाई के आठ दिनों में पेट्रोल की कीमत पांच बार बढ़ाई गई, जबकि डीजल की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है।

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

आज पेट्रोल की कीमत में अलग-अलग राज्यों में लागू वैट की दर के हिसाब से प्रति लीटर 32 से 39 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल की कीमत में भी प्रति लीटर आठ से 12 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है।

-दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये, 56 पैसे प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 89 रुपये, 62 पैसे हो गई।

-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 106.59 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 97.18 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है।

-चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमत 101.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

-कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 100.62 रुपये की दर पर और डीजल 92.65 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

बेंगलुरु में आज पेट्रोल 103.93 रुपये और डीजल 94.99 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.88 रुपये के भाव पर पहुंच गई है, वहीं डीजल 98.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 97.67 रुपये हो गई है, जबकि डीजल आज की बढ़ोतरी के बाद 90 रुपये का स्तर पार करके 90.01 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 102.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95 रुपये का स्तर पार करके 95.14 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल महंगा होकर 95.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

इस साल पेट्रोल 63 और डीजल के दाम 61 बार बढ़े

सरकारी तेल कंपनियां 2021 में अभी तक के 189 दिनों में पेट्रोल की कीमत में कुल 63 बार बढ़ोतरी कर चुकी हैं, जबकि डीजल की कीमत 61 बार बढ़ाई जा चुकी है। वहीं इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सिर्फ चार बार मामूली कटौती की गई है।

इन महीनों में इतने बार बढ़े रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी के महीने में 10 बार, फरवरी के महीने में 16 बार, मई के महीने में 16 बार, जून के महीने में 16 बार और जुलाई के महीने में अभी तक 5 बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

इसमें जुलाई के महीने में दो बार यानी 02 जुलाई और 05 जुलाई को सिर्फ पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की गई। इन दोनों डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। जबकि 04 जुलाई, 07 जुलाई और आज यानी 08 जुलाई को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

दूसरी ओर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मार्च के महीने में तीन बार और अप्रैल के महीने में एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती की थी।

तेल कंपनियां रोजाना तय करती हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों बदलाव करती हैं।

पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com