बिग बॉस के घर में रविवार की रात वीकेंड का वार होगा। सलमान खान खुद घरवालों को सरप्राइज देंगे। मगर इससे पहले सुल्तान को भी हैरान करने के लिए टीवी जगत के कुछ सितारे पहुंचेंगे। इनमें पॉपुलर टीवी शो ‘नागिन 2’ की स्टार मौनी रॉय के साथ ही रुबीना मलिक भी नजर आएंगी।

टीवी जगत के ये सितारों को भी सलमान खान के साथ परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। एक पल वो भी आएगा जब नागिन बनकर तारीफ बटोर रहीं मौनी खुद सुल्तान की बाहों में नजर आएंगी। एक एक्ट के दौरान दोनों सितारे साथ नजर आएंगे।
एक्टर्स के कहने पर सलमान खान न सिर्फ इनके साथ डांस करेंगे बल्कि सवालों के जवाब भी देंगे। इस मौके पर करणवीर बोहरा भी मौजूद होंगे। वीकेंड पर ही तय होगा कि इस बार कौन सा घर वाला बाहर होगा। बानी और मनवीर गुर्जर तो पहले ही सुरक्षित हो चुके हैं।
बचे हुए सदस्यों में नितिभा कौल, राहुल देव और रोहन मेहरा का नाम रह गया है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन घर से बाहर होता है। टीवी जगत के गलियारों में कहा जा रहा है कि इस बार आश्चर्यजनक तौर पर राहुल देव घर से बाहर हो जाएंगे। यह बात घर वालों को भी थोड़ा हैरान करेगी।
फिलहाल आप देखिए वो तस्वीरें जिसमें सलमान और टीवी जगत की चर्चित नागिन साथ में डांस करते दिख रहे हैं।
मौनी रॉय के साथ डांस करते हुए सलमान खान।

मौनी रॉय के साथ सलमान खान।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features