बॉलीवुड में स्टार किड्स का काफी क्रेज हैं. करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान के साथ ही शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी ऐसी स्टार किड हैं जो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. शनिवार को सुहाना फिर से अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी और इसका क्रेडिट जाता है उनकी मां गौरी खान के एक इंस्टाग्राम पोस्ट को. गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना और उसकी सहेलियों के आगरा ट्रिप की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस ट्रिप पर सुहाना अपनी सहेलियों के साथ अकेले नहीं थी, बल्कि उनकी मां
गौरी भी इस एक दिन के ट्रिप पर उनके साथ थीं.
आगरा का ताज महल दुनिया के सात अजूबों में शामिल है. ऐसे में जो भी भारत आता है, वह इस खूबसूरत इमारत को देखने का मोह छोड़ ही नहीं पाता है. ऐसे में सुहाना भी अपने गर्ल गैंग के साथ आगरा के एक दिन के ट्रिप पर निकलीं और ताज महल देखा. इसी ट्रिप के फोटो गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. गौरी ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत की सबसे खूबसूरत इमारत को देखने के लिए एक दिन का ट्रिप.. ताज महल.’
फोटो में सुहाना और उनकी सहेलियां काफी मस्ती करती नजर आ रही हैं. बात दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और लंदन में फिल्ममेकिंग पढ़ रही हैं. इस बारे में जब शाहरुख से पूछा गया तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सुहाना को थिएटर ज्यादा पसंद है और वह कॉलेज के होने वाले नाटकों में ज्यादा हिस्सा लेती है. सबसे अच्छी बात है कि वह मुझसे एक्टिंग नहीं सीखना चाहती है. वह अपने बलबूते पर एक एक्ट्रेस बनना चाहती है.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features