म्युचुअल फंड में निवेश को लेकर हमेशा लोगों में सतर्कता भी दिखती है और दूसरी तरफ बेपरवाही भी। लोग इसमें निवेश करते समय निश्चिंत हो जाते हैं। तमाम तरह की निगरानी के बाद इसमें निवेश का काफी सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है। म्युचुअल फंड ट्राजेक्शन एग्रीगेशन पोर्टल एमएफ यूटिलिटीज की ओर से अब जल्द ही भुगतान की एक सुविधा बंद हो जाएगी। यह इसी महीने से होगी। आइए जानते हैं क्या है यह सुविधा।
अब ऐसे नहीं कर पाएंगे भुगतान
म्युचुअल फंड ट्राजेक्शन एग्रीगेशन पोर्टल एमएफ यूटिलिटीज यानी एमएफयू आने वाली 31 मार्च से भौतिक रूप से जाकर भुगतान करने की सुविधा को बंद कर देगा। जो निवेशक म्युचुअल फंड में चेक, डिमांड ड्राफ्ट के अलावा ट्रांसफर लेटर और बैंकर्स चेक से या पे आर्ड से भुगतान करते हैं वो अब नहीं कर पाएंगे। कई निवेशक आज भी इनका उपयोग कर रहे है इसलिए इसे खत्म कर डिजिटल पर ही ध्यान दिया जाएगा। अगर निवेश किया जा रहा है तो आप इसे बदल सकते हैं।
क्यों उठाया गया कदम
बताया जा रहा है कि शेयर बाजार की नियामक संस्था सेबी ने यह नियम तय किया है। अब चेक के जरिए भुगतान केवल क्लीयिरिंग कारपोरेशन या फिर कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ही मंजूर करेंगी। अप्रैल 2022 यानी 31 मार्च के बाद से किसी भी मंच पर आपको इन माध्यमों से भुगतान की सुविधा नहीं मिलेगी। सिस्टम में व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये यह फैसला लिया गया है। हालांकि बतयाा जा रहा है कि इनके अलावा किसी भी तरह के भुगतान सुविधा पर असर नहीं होगा। नेट बैंकिंग और यूपीआई चलता रहेगा। इससे आप आसानी से भुगतान कर सकेंगे।
GB Singh