एक फरवरी को है अमावस्या
मौनी अमावस्या इस बार एक फरवरी को है। यह मंगलवार के दिन होगी। मौनी अमावस्या के दिन कई तरह की पूजा होती है लेकिन इस दिन पितृ पूजन करने का काफी महत्व है। बताया जाता है कि पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए लोग इस दिन पूजा करते हैं। कुछ लोग मौन व्रत भी रखते हैं। पितृ दोष की वजह से काफी तरह की दिक्कतें होती हैं। कोई भी शुभ कार्य करें तो उसमें बाधा उत्पन्न होती है। इसके अलावा सुख और शांति का भी हनन होता है।
पितृ दोष के लिए यह करें उपाय
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए कुछ उपाय करना जरूरी है। इसके लिए एक फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन जल्दी उठ जाएं। सूबह पितरों का स्मरण करें और सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं। जल चढ़ाने के लिए साथ में काले तिल और लाल फूल भी ले सकते हैं। इसके बाद पितरों को प्रार्थना करें और सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके अलावा आप पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने के बाद सफेद मिठाई अर्पित करें और परिक्रमा करें। इसके बाद उनसे प्रार्थना करें। मौनी अमावस्या में तिल के लड्डू और तेल, वस्त्र, कंबल और आंवले को भी जरूरतमंद लोगों को भेंट में दें। इस दिन गायत्री मंत्र का जाप करें और सूर्य की प्रार्थना करें। इससे भी पितृ दोष दूर होता है। पितरों से गलती के लिए माफी मांगें और गरीबों को खीर खिलाएं। गीता का पाठ करने से भी पितृ आशीर्वाद देते हैं।
GB Singh