जिनेवा: स्विट्जरलैंड के पहाड़ों में वल्र्ड वार 2 युद्ध के जमाने का एक पुराना विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। एटीएस समाचार एजेंसी के मुताबिक जंकर जेयू52 एचबी.एचओटी विमान का निर्माण 1939 में जर्मनी में हुआ था।

यह विमान जेयू कंपनी का था जो स्विस वायु सेना से जुड़ा हुआ है। जंकर विमान में 17 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार हो सकते हैं। यह देश के पूर्वी हिस्से में पिज सेगनास पर्वत पर करीब 2500 मीटर की ऊंचाई पर कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जर्मन अखबार ब्लिक के मुताबिक विमान में उसकी क्षमता के अनुरूप लोग सवार थे।
पुलिस ने रविवार सुबह तक हताहतों की औपचारिक संख्या नहीं बताई है लेकिन इतना कहा है कि पांच हेलिकॉप्टर खोज एवं बचाव अभियान में शामिल हैं और घटनास्थल के हवाई क्षेत्र को रविवार को भी बंद रखा गया है। स्विट्जरलैंड के निडवाल्ड कैंटन के एक जंगल में भी एक पर्यटक विमान कल दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हादसे का शिकार होते ही विमान में आग लग गई थी और इसमें एक दंपति और दो बच्चे सवार थे। हादसे में बचा कोई भी शख्स अबतक नहीं मिला है।(Input- NBT)
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features