बता दें कि जून में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर निकलेगी। भारतीय टीम इस दौरे पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। ये मुकाबला 18 से 22 जून तक जारी रहेगा। वहीं जुलाई में टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर भी जाना है।
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कहोली और उपकप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के दौरे पर मौजूद होंगे। इसलिए वे श्रीलंका दौरे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में श्रीलंका जाने वाली टीम का चयन होना अभी बाकी है जबकि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली 21 सदस्यी टीम का चयन हो चुका है। ऐसे में श्रीलंका दौरे पर एक ऐसे खिलाड़ी को जाने का भी मौका मिला सकता है जो पिछले 8 साल से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं रहा है।
8 साल बाद इंडियन टीम में इस खिलाड़ी की हो सकती हैं वापसी
बता दें कि श्रीलंका दौरा 13 जुलाई से 27 जुलाई तक रहेगा। इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है जो लंबे समय से टीम से बाहर हैं। दरअसल सेलेक्टर्स ने श्रीलंका में टीम बी को भेजने का प्लान बनाया है क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों की टीम तो इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त रहेगी। बता दें कि श्रीलंका दौरे भेजे जाने वाली टीम में जयदेव उनादकट नाम के एक खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता हैं । जयदेव तेज गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं। बता दें कि जयदेव उनादकट काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं ।
आखिरी बार 2013 में टीम के लिए खेला था वनडे मैच
साल 2018 में जयदेव को आखिरी बार मैदान पर टीम के लिए खेलते हुए देखा गया था। उन्हें आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 मैच खेलते हुए देखा गया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच 8 साल पहले खेला था। ये मैच उन्होंने साल 2013 में खेला था। ये मैच कोची में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने खेला था। इसी वजह से अगर उन्हें भारतीय वनडे टीम में जगह दी जाती हैं तो करीब 8 साल बाद वो इंडिया के लिए कोई वनडे मुकाबला खेलेंगे।
अब तक खेल चुके इतने मैच व लिए इतने विकेट
बात करें अगर जयदेव उनादकट के क्रिकेट करियर की तो वो भारतीय टीम के तीनों ही फार्मैट में खेल चुके हैं। हालांकि फिर भी वो टीम के नियमित मेंबर अब तक नहीं बन पाए। बता दें कि साल 2010 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने करियर का डेब्यू किया था। उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला था जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। टीम इंडिया में इस तेज गेंदबाज ने अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके टी 20 करियर की बात करें तो उन्होंने 10 टी 20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 14 विकेट चटकाए थे। कुल मिला कर उनका प्रदर्शन टीम के लिए ठीक-ठाक रहा।
ऋषभ वर्मा