प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार नमो ऐप के माध्यम से केंद्र की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने स्टार्ट अप इंडिया के तहत अपना रोजगार शुरू करने वाले युवा उद्यमियों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं और हमारा युवा रोजगार मांगता नहीं बल्कि देने वाला बन रहा है।
गांवों के युवा भी आगे बढ़ रहे
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज देश में केवल शहर ही नहीं बल्कि गांवों के भी युवा आगे बढ़ रहे हैं।’ इस दौरान उन्होंने कुछ आंकड़े भी जारी किए। उन्होंने कहा, ‘अभी तक जो स्टार्ट अप शुरू हुए हैं, उनमें से 45 फीसद महिलाओं के द्वारा शुरू किए गए हैं।
पीएम ने ट्वीट कर कहा
पीएम मोदी ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था। पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘स्टार्ट अप और नई खोज के लिए भारत एक केंद्र बनकर उभरा है।’ पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय युवाओं ने अपनी अलग सोच की वजह से खुद को साबित किया है। बातचीत में ऐसे ही अलग सोच वाले युवा भाग लेंगे।’
अलग-अलग राज्यों के युवा उद्यमी जुड़े
इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से युवा उद्यमी जुड़े। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप’ और डीडी न्यूोज पर लाइव देखा गया। बता दें कि देश के युवाओं को स्वरोजगार करने को प्रेरित करने के लिए पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में ‘स्टार्टअप इंडिया’ को लॉन्च किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था, ‘जो कुछ करना चाहते हैं उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता। जो करता है उसी को दिखता है कि क्या होने वाला है। देश का युवा जॉब क्रिएटर बने
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features