प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए बिलासपुर के क्रिकेट ग्राउंड को सही जगह के तौर पर चिह्नित किया गया है। रविवार को लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में की गई ट्रायल लैंडिंग सफल रही। वायु सेना के पायलट ने लैंडिंग को लेकर एसपीजी के अधिकारियों से भी बातचीत की।…तो इसलिए खुल सकती है मोदी-शाह के दावों की पोल, कांग्रेस की भी है नजर
अब सिर्फ एक ही जगह पर तीन हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग का अभ्यास शेष रह गया है। रविवार दोपहर करीब 12.15 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में लैंडिंग का पूर्वाभ्यास किया।
हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई। हेलीकॉप्टर ने लुहणू क्रिकेट मैदान के ऊपर दो चक्कर भी लगाए। सुनिश्चित किया कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न आए।
हालांकि, पीएम का मंच अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है, लेकिन एसपीजी ने मंच के आसपास जाने पर पाबंदी लगा दी है। पार्टी के भी कुछ लोग ही मंच तक पहुंच पा रहे हैं। बिलासपुर शहर पुलिस छावनी में तबदील हो गया है।
हर सेक्टर में एक एसपी से लेकर डीएसपी स्तर तक का अधिकारी मौजूद रहेगा। एसपीजी का स्पेशल डॉग स्क्वायड लुहणू मैदान के अलावा मंच के आसपास सुरक्षा का जायजा लेने में जुटा है।
एसपी अंजुम आरा ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पुलिस के एक हजार अधिकारी और कर्मचारी सेवाएं देंगे। पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। रैली स्थल को 11 सेक्टरों में बांटा जा रहा है। कार्यक्रम के लिए दूसरे जिलों और बटालियन से पुलिस कर्मचारी बुलाए गए हैं।