PM मोदी ने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा सेक्शन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे विकास की पटरी पर दौड़ रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और प्रयागराज में EDFC के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगा, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और रेलों की गति बढ़ाएगा।

मालगाड़ियों के संचालन के लिए बनाए गए ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर (डीएफसी) के प्रयागराज स्थित कंट्रोल रूम और लुधियाना से लेकर पश्चिम बंगाल स्थित दानकुनी स्टेशन तक 1875 किलोमीटर डीएफसी ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन का शुभारंभ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय रेल के गौरवशाली अतीत को 21वीं सदी की नई पहचान देने वाला है। यह आजादी के बाद का सबसे बड़ा और अधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट धरातल पर उतरते हुए हम देख रहे हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com